सासाराम : तेज गरज के साथ हुई बारिश ने दो लोगों की जान ले ली. जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गये. लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से शहर में जलजमाव हो गया. कड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गयी.
जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गये. उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक ठनका गिरने से करगहर के सिरिसियां गांव निवासी डोमा चौधरी (50 वर्ष) तथा कोचस के बटोरी गांव के चंदन कुमार (11 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
जबकि परसथुआं निवासी सुरेश साह की पत्नी कांति देवी के अलावा चेनारी के कर्मा निवासी सुंदर प्रजापति व बादलगढ़ पिकेट के समीप विजेता कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार तथा विनोद पाल घायल हो गये. सुंदर प्रजापति की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.
उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वज्रपात से जिले के अन्य क्षेत्रों में क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है. इसका आकलन प्रशासन देर शाम तक एकत्रित करने में व्यस्त था. गौरतलब है कि पिछले एक पखवारे के अंदर जिले में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी.