शहर के तीन छात्र बने ट्रेन ड्राइवर

सासाराम (कार्यालय) : रेलवे भरती बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा सहायक लोको पॉयलट (रेल ड्राइवर) के लिए हुई परीक्षा में शहर के तीन छात्रों का चयन हुआ. अमरेंद्र कुमार,सुखारी टोला सासाराम, रविकांत सिंह, बाराडीह और अखिलेश कुमार ग्राम गरूड़ा का निवासी है. इन्हें अंतिम परिणाम सूची में स्थान मिला है. तीनों छात्र कुराइच सासाराम स्थित महाबीर क्विज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

सासाराम (कार्यालय) : रेलवे भरती बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा सहायक लोको पॉयलट (रेल ड्राइवर) के लिए हुई परीक्षा में शहर के तीन छात्रों का चयन हुआ. अमरेंद्र कुमार,सुखारी टोला सासाराम, रविकांत सिंह, बाराडीह और अखिलेश कुमार ग्राम गरूड़ा का निवासी है. इन्हें अंतिम परिणाम सूची में स्थान मिला है.

तीनों छात्र कुराइच सासाराम स्थित महाबीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर के छात्र रहे हैं. उल्लेखनीय है कि यह संस्थान आर्थिक रूप से असहाय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा देता है. संस्थान के संस्थापक छोटे लाल सिंह ने बताया कि गरीब बच्चों को संस्था हर संभव मदद को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version