अनशन करेंगे नियोजत शिक्षक
सासाराम (सदर) : चार माह से बकाया मानदेय का भुगतान करने, द्वितीय मानदेय वृद्धि, एरियर का भुगतान आदि मांगों को लेकर रविवार को नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बैठक की. इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. मानदेय का भुगतान पांच जुलाई तक नहीं करने पर आठ जुलाई से सभी नियोजित शिक्षक समाहरणालय […]
सासाराम (सदर) : चार माह से बकाया मानदेय का भुगतान करने, द्वितीय मानदेय वृद्धि, एरियर का भुगतान आदि मांगों को लेकर रविवार को नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बैठक की. इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई.
मानदेय का भुगतान पांच जुलाई तक नहीं करने पर आठ जुलाई से सभी नियोजित शिक्षक समाहरणालय व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अनशन करेंगे.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सितंबर माह में नियोजित शिक्षकों का सम्मेलन भी होगा. बैठक में प्रमंडल सचिव रामजी सिंह, राजाराम सिंह, आलोक पांडेय, मुन्ना पांडेय, अनिल वर्मा, अनिल त्रिपाठी, धर्मेद्र सिंह, अर्जुन सिंह, संतोष कुमार, आनंद कुमार, अजीत तिवारी, राजीव दुबे, बब्लू सिंह, विश्वजीत कुमार, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार, एहसान अहमद, सकूर अंसारी व अन्य मौजूद थे.