मांगें पूरी नहीं हुईं, तो देंगे धरना

सासाराम (नगर) : चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ की बैठक ललन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें लंबित मांगों को 19 अगस्त तक पूरा नहीं होने पर 20 अगस्त को समाहर्ता रोहतास के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवार अनुसेवकों पैनल सूची वरीयता के आधार पर बनाने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

सासाराम (नगर) : चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ की बैठक ललन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें लंबित मांगों को 19 अगस्त तक पूरा नहीं होने पर 20 अगस्त को समाहर्ता रोहतास के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया.

अध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवार अनुसेवकों पैनल सूची वरीयता के आधार पर बनाने, रीता कुमारी व श्री राम साह की नियुक्ति, वर्ग चार से तीन के पदों प्रोन्नति, छठा वेतन पुनरीक्षण के बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना व स्थानांतरण सुनिश्चित वृत्ति योजना का लाभ शीघ्र देने समेत छह सूत्री मांग पिछले कई वर्षो से लंबित है.

बैठक में अक्तूबर व नवंबर माह में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर रामेश्वर सिंह, प्रह्वाद सिंह, अशोक कुमार साह, परमेश्वर प्रसाद, दशरथ सिंह, बबन सिंह, सूर्यनारायण सिंह, शिवमुख सिंह, शमशुल होदा, बुचिया देवी, सुनील कुमार, सत्येंद्र भारती, मुखलाल, नसीम आजाद, गौरी शंकर, मो मुस्तफा समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version