अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार

सासाराम (ग्रामीण) : मंगलवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में मिड डे मिल में रिक्त पांच पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुरू हो गया. साक्षात्कार के लिए कुल 722 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. साक्षात्कार शनिवार तक चलेगा. मिड डे मील प्रभारी शिवरंजन ने बताया कि साधनसेवी के चार रिक्त पदों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

सासाराम (ग्रामीण) : मंगलवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में मिड डे मिल में रिक्त पांच पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुरू हो गया. साक्षात्कार के लिए कुल 722 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.

साक्षात्कार शनिवार तक चलेगा. मिड डे मील प्रभारी शिवरंजन ने बताया कि साधनसेवी के चार रिक्त पदों के लिए 709 आवेदन तथा लेखापाल के एक रिक्त पद के लिए 13 आवेदन मिले थे. कुल 722 आवेदनों में से 158 आवेदनों को जरूरी प्रमाणपत्र संलग्न नहीं होने की वजह से अस्वीकृत कर दिये गये.

उन्होंने बताया कि शेष बचे 564 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद रिक्त पांच पदों के लिए अभ्यर्थियों का चुनाव किया जायेगा. साक्षात्कार आगामी शनिवार तक चलेगा. अगले सप्ताह इसके परिणाम आने की संभावना है. साक्षात्कार लेनेवालों में शिवरंजन के अलावा जिला सूचना विपणन पदाधिकारी आनंद मयंक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version