6.80 लाख सीएफटी जब्त पत्थर मंडी से गायब
सासाराम (नगर) : पिछले तीन अप्रैल को गोपी बिगहा (डेहरी) क्रशर मंडी से जब्त 6.80 लाख सीएफटी पत्थर के गायब होने की सूचना मिलते ही प्रशासन की भौं तन गयी है. डेहरी थाने की पुलिस की अभिरक्षा में रखे पत्थर के जब्त होने की बात पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. […]
सासाराम (नगर) : पिछले तीन अप्रैल को गोपी बिगहा (डेहरी) क्रशर मंडी से जब्त 6.80 लाख सीएफटी पत्थर के गायब होने की सूचना मिलते ही प्रशासन की भौं तन गयी है. डेहरी थाने की पुलिस की अभिरक्षा में रखे पत्थर के जब्त होने की बात पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
गायब पत्थर से अपनी जान बचाने की उद्देश्य से डेहरी के थानाध्यक्ष ने अज्ञात पत्थर माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि गोपी बिगहा मंडी में जब्त पत्थर के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है.
अवैध पत्थर ढुलाई को लेकर रोहतास पुलिस पूरी तरह सख्त है, जितने भी गिट्टी लदे ट्रक व ट्रैक्टर जब्त हो रहे हैं. उन पर करवंदिया पहाड़ से तोड़े गये पत्थर का ही गिट्टी है.
इस मामले में अज्ञात पत्थर माफियाओं व कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान वरीय अधिकारी से करायी जा रही है. अगर इसमें किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पायी जायेगी, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.