पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आग लगी, बचे यात्री
सासाराम : डेहरी स्टेशन पर रविवार की दोपहर अपराह्न् साढ़े तीन बजे पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801 अप) की जनरल बोगी (इंजन से तीसरी बोगी) में अचानक आग लग गयी. यात्रियों के शोर मचाने पर आग की लपेट में आयी बोगी को हटाया गया और रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग से किसी […]
सासाराम : डेहरी स्टेशन पर रविवार की दोपहर अपराह्न् साढ़े तीन बजे पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801 अप) की जनरल बोगी (इंजन से तीसरी बोगी) में अचानक आग लग गयी. यात्रियों के शोर मचाने पर आग की लपेट में आयी बोगी को हटाया गया और रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस दौरान ट्रेन करीब तीन घंटे (3.30 बजे से 6.30 बजे तक) तक खड़ी रही. इसके बाद दूसरी बोगी लगा कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इधर, ट्रेन में आग लगने की सूचना पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर बीके सिंह, सासाराम के स्टेशन प्रबंधक व अन्य लोग डेहरी पहुंचे. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कारणों का पता नहीं चला है. जांच चल रही है.