युवाओं में बढ़ रहा जिम का क्रेज

सासाराम (ग्रामीण) : आज के बदलते दौर में युवाओं के लिए जिम जाना फैशन बन गया है. अपने को सुदृढ़ व खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर युवक जिम में कसरत करते देखे जा सकते हैं. सुबह व शाम के समय युवाओं की भारी भीड़ जिम की तरफ रूख करती है. शहर का युवा वर्ग भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

सासाराम (ग्रामीण) : आज के बदलते दौर में युवाओं के लिए जिम जाना फैशन बन गया है. अपने को सुदृढ़ व खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर युवक जिम में कसरत करते देखे जा सकते हैं. सुबह व शाम के समय युवाओं की भारी भीड़ जिम की तरफ रूख करती है.

शहर का युवा वर्ग भी जिम के प्रति खासा आकर्षित है. लेकिन, जिम की कमी से उन्हें निराशा हाथ लगती है. गिने चुने जिम होने की वजह से युवाओं को शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना पड़ता है. मौजूदा समय में संचालित दो चार जिममें भी उपकरणों व सुविधाओं का अभाव है.

फजलगंज न्यू स्टेडियम स्थित शहर के एकमात्र सरकारी जिम में भी व्यायाम करने के सभी उपकरण उपलब्ध नहीं हैं. व्यायाम के लिए सुबह में जिम नहीं खुलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version