‘सुविधा’ के नाम पर हो रही असुविधा
सासाराम (कार्यालय) : सरकार की कई योजनाएं कभी लोगों के लिए बहुत सही साबित होती हैं, तो कभी बेवजह परेशानी का कारण भी बन जाती है. नयी व्यवस्था का प्रचार-प्रसार न होने के कारण उसे सफलता नहीं मिलती. ऐसी ही एक नयी व्यवस्था ‘सुविधा’ राज्य सरकार ने यहां कारोबारियों के लिए शुरू की है. सही […]
सासाराम (कार्यालय) : सरकार की कई योजनाएं कभी लोगों के लिए बहुत सही साबित होती हैं, तो कभी बेवजह परेशानी का कारण भी बन जाती है. नयी व्यवस्था का प्रचार-प्रसार न होने के कारण उसे सफलता नहीं मिलती.
ऐसी ही एक नयी व्यवस्था ‘सुविधा’ राज्य सरकार ने यहां कारोबारियों के लिए शुरू की है. सही मायने में देखा जाये, तो इसके कई लाभ हैं. लेकिन, जागरूकता के अभाव में इससे कर्मनाशा के पास के सेल टैक्स के टोल गेट पर अनावश्यक जाम लग रहा है.
टोल गेटों पर लग रहीं लंबी कतारें
वाणिज्यकर विभाग की ऑनलाइन बहती पास बनाने के लिए कर्मनाशा के पास हजारों ट्रकों की कतार पिछले कई दिनों से लगी हुई है. इस पर ट्रक चालकों सहित आसपास के लोगों ने भी काफी हंगामा किया था. तब विभाग ने इन सभी गाड़ियों को 15-20 दिनों का समय देते हुए पास दिया था.
विदित हो कि इंट्री बंद होने से सैयदराजा (उत्तर प्रदेश) से लेकर कुदरा (कैमूर) तक कई हजार गाड़ियां खड़ी हो गयी थीं. जिन्हें ‘सुविधा’ के अभाव में डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था. हालांकि, इस स्थिति के लिए कही न कही सरकार भी जिम्मेवार है. कारण कि जिस ‘सुविधा’ के लिए ट्रक रोके गये थे, उस बारे में पहले समुचित जानकारी न तो विभाग द्वारा दी गयी और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा.