बच्चे के अपहरण से हलकान रही पुलिस
सासाराम(ग्रामीण) : आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन से बुधवार की सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन पर डेढ़ वर्षीय बालक की अपहरण की सूचना से कई घंटे रेल पुलिस परेशान रही. घटना की सूचना पाकर रेल इंस्पेक्टर अजय कुमार दल-बल के साथ सासाराम से नोखा तक गये. नोखा में पैसेंजर ट्रेन को रोकवा कर जिला पुलिस के नेतृत्व में […]
सासाराम(ग्रामीण) : आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन से बुधवार की सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन पर डेढ़ वर्षीय बालक की अपहरण की सूचना से कई घंटे रेल पुलिस परेशान रही. घटना की सूचना पाकर रेल इंस्पेक्टर अजय कुमार दल-बल के साथ सासाराम से नोखा तक गये.
नोखा में पैसेंजर ट्रेन को रोकवा कर जिला पुलिस के नेतृत्व में ट्रेन की तलाशी ली गयी. इसी बीच एक व्यक्ति बच्चे को लेकर जीआरपी थाना पहुंच कर पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, डेहरी निवासी सुनीता देवी (पति सोन पंडित) अपने बच्चे के साथ सासाराम-आरा पैसेंजर से आरा जा रही थी. बच्च रो रहा था कि बोगी में बगल में बैठे संझौली के बकनौरा निवासी युवक उसको लेकर ट्रेन से उतर कर प्लेटफॉर्म स्थित स्टॉल पर बिस्कुट खरीदने लगा. इस बीच ट्रेन खुल गयी. युवक बच्चे को लेकर किसी दूसरी बोगी से ट्रेन पर चढ़ गया. इस दौरान बोगी में बच्चे नहीं देख कर अपहरण की आशंका होने पर सुनीता देवी ट्रेन से उतर गयीं और जीआरपी पोस्ट पहुंचीं. उधर, युवक जब बोगी में गया, तो महिला नहीं मिली. युवक अगरेर में ट्रेन से उतर कर टेंपो पकड़ जीआरपी पोस्ट पहुंच बच्चे को पुलिस को सौंप दिया. इधर, बच्चे की अपहरण की सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर अजय कुमार खुद की गाड़ी से सासाराम से नोखा के बीच के स्टेशनों को खंगाल दिया. नोखा मेंट्रेन को रोक कर तलाशी भी ली. इस दौरान बच्चे की बरामदगी की सूचना मिली, तो रेल व जिला पुलिस के अधिकारियों को राहत मिली.