Advertisement
पेंशन नहीं देना पड़े इसलिए ठेके पर बहाली
सासाराम(ग्रामीण) : बिहार पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने स्थानीय ओझा टाउन हॉल के प्रांगण में पेंशनर्स दिवस पर द्वितीय सम्मेलन आयोजित किया. इसका उद्घाटन विश्वनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर श्री सिंह कहा कि देश में उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण नीतियों को निजी हाथों में गिरवी रख जा रही हैं. ऐसी नीतियों से […]
सासाराम(ग्रामीण) : बिहार पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने स्थानीय ओझा टाउन हॉल के प्रांगण में पेंशनर्स दिवस पर द्वितीय सम्मेलन आयोजित किया. इसका उद्घाटन विश्वनाथ सिंह ने किया.
इस मौके पर श्री सिंह कहा कि देश में उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण नीतियों को निजी हाथों में गिरवी रख जा रही हैं. ऐसी नीतियों से महंगाई एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि सरकारी पद रिक्त है, लेकिन सरकार द्वारा स्थायी के बजाय ठेके पर बहाली की जा रही है, ताकि पेंशन नहीं देना पड़े. नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार व पिछली सरकार की आर्थिक नीतियों में खास फर्क नहीं है. महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत जोड़ा तो गया, लेकिन अंतरिम सहायता प्राप्त नहीं हुआ.
राज्य के मंत्री व विधायक अपना वेतन ले लेते हैं. वहीं कर्मचारियों का वेतन तीन-तीन माह तक लटका दिया जाता है. सम्मेलन में जिला मंत्री विनोद मोहन सहाय ने प्रतिवेदन रखा.कार्यक्रम को सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, मनोज सिंह, भोलानाथ शर्मा, सुबा लाल सिंह, हरि चौधरी, अवधेश सिंह,लक्ष्मी प्रसाद, हरिनंदन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement