21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार किलो महुआ जब्त, एक गिरफ्तार

सासाराम(ग्रामीण) : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्ठियों को धवस्त किया. इस दौरान विभाग की टीम ने सभी जगहों पर भारी मात्रा में जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ आनंद कुमार […]

सासाराम(ग्रामीण) : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्ठियों को धवस्त किया. इस दौरान विभाग की टीम ने सभी जगहों पर भारी मात्रा में जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र के भुल्ली पहाड़ी से पीछे स्थित शराब भट्ठी पर छापेमारी कर 1250 किलो जावा महुआ व 450 लीटर शराब, शराब चुलाई की मशीन, 25 ड्रम व एक डेकची बरामद किया. उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर टोला व भुइंया टोली, डेहरी थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा व जीटी रोड के किनारे स्थित शराब भट्ठियों में छापेमारी कर 80 लीटर शराब, 715 किलो जावा महुआ, चार लीटर देशी शराब, चार चुलाई मशीन समेत भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान बरामद किये गये.
जीटी रोड स्थित शराब भट्ठी से कारोबारी बिंदु राम को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर फैयाज अहमद, रंजन प्रसाद, प्रकाश कुमार राम व सुरेश राम समेत सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे. डॉ आनंद ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया, जबकि फरार व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है.
गौरतलब है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान में उत्पाद विभाग का स्थानीय थाने की पुलिस व स्वयंसेवी संगठन सहयोग कर रहे हैं. पिछले कुछ माह से प्रगतिशील महिला संगठन के सदस्य भी शराब के खिलाफ नेकरा, नियाय व करवंदिया समेत कई गांवों में मुहिम चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें