कोहरे से दर्जनों ट्रेनें हुईं लेट

सासाराम (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड पर कई एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें घने कुहासे के कारण घंटों विलंब से चलीं. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने अपनी यात्र रद्द कर दी. यात्रियों ने रेलवे ट्रैक व उसके आसपास अलाव जला कर रात गुजारी. स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:53 AM
सासाराम (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड पर कई एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें घने कुहासे के कारण घंटों विलंब से चलीं. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने अपनी यात्र रद्द कर दी. यात्रियों ने रेलवे ट्रैक व उसके आसपास अलाव जला कर रात गुजारी.
स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि कुहासे के कारण अधिकांश ट्रेनें विलंब से चली. प्रबंधक के मुताबिक, 12818 स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस नौ घंटे,12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पांच घंटे, 12987 छह घंटे, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल छह घंटे, 12223 मुंबई मेल चार घंटे, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस 11 घंटे, 12410 गरीब रथ नौ घंटे, 11043 एक्सप्रेस चार घंटे व भभुआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से चलीं. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version