करगहर (रोहतास): रविवार की देर रात रोहतास व कैमूर जिला के सीमावर्ती गांव समहुता व पीपरा गांव के बधार में आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी में लगे अर्थमूवर (जेसीबी) मशीन में आग लगा ऑपरेटरों के साथ मारपीट की.साथ ही अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की.
वैसे क्षेत्र में इससे पहले कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई. रविवार की रात हुई घटना ने लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी सोचने पर विवश कर दिया है. एक ओर जहां रोहतास पुलिस व कैमूर पुलिस ने मैदानी इलाके को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहीं इस तरह की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है.
हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद ऑपरेटर ने पुलिस को दिये गये बयान से यह घटना नक्सलियों द्वारा अंजाम दी हुई नहीं लगती. जानकारी के अनुसार, जब अपराधी वहां पहुंचे तो उन्होंने ऑपरेटरों से पूछा था कि यह अर्थमूवर किस का है. ऑपरेटरों ने कुशहर निवासी दिनेश सिंह का नाम बताया जो वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पति का नाम है.