बिक्रमगंज कार्यालय: अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोल दिये गये हैं, लेकिन किसी भी केंद्र पर धान का क्रय नहीं होने से किसान परेशान हैं. गौरतलब है कि सरकार ने नवंबर माह से ही किसानों से धान क्रय करने की घोषणा की थी.
दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में एसएफसी का क्रय केंद्र खोल दिया गया. पैक्स अध्यक्षों को भी धान क्रय करने की अनुमति दी गयी. लेकिन, अबतक धान क्रय शुरू नहीं किये जाने से किसान परेशान हैं. अधिकतर किसान शादी विवाह,अपने अन्य आवश्यकताओं के पूर्ति के लिये व्यापारियों के हाथों औने पौने दामों पर बेच रहे हैं.
बताया जाता है कि पैक्सों को अबतक राशि मुहैया नहीं कराया जा सका और एसएफसी के क्रय केंद्रों पर सरकार द्वारा घोषित बोनस के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया गया है. एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि धान क्रय केंद्रों पर धान बिक्री के लिए किसानों का नंबर लगाया जा रहा है.बोनस संबंधी निर्देश का इंतजार हो रहा है. निर्देश आते ही क्रय शुरू कर दिया जायेगा.