बच्चों को दी गयी प्रोत्साहन राशि
सासाराम कार्यालय: 22 दिसंबर से जिले के सरकारी स्कूलों में प्रोत्साहन राशि का वितरण हुआ. इसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहन राशि दी गयी. सासाराम प्रखंड की धौदाढ़ पंचायत के अलावा सासाराम नगर पर्षद क्षेत्र के कुछ वार्डो के स्कूलों में प्रोत्साहन के रुपये बांटे गये. डीपीओ(सर्व शिक्षा) अवधेश कुमार सिंह व बीइओ […]
सासाराम कार्यालय: 22 दिसंबर से जिले के सरकारी स्कूलों में प्रोत्साहन राशि का वितरण हुआ. इसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहन राशि दी गयी. सासाराम प्रखंड की धौदाढ़ पंचायत के अलावा सासाराम नगर पर्षद क्षेत्र के कुछ वार्डो के स्कूलों में प्रोत्साहन के रुपये बांटे गये.
डीपीओ(सर्व शिक्षा) अवधेश कुमार सिंह व बीइओ भीम सिंह समेत कई अधिकारियों ने स्कूलों का दौरा कर वितरण कार्य का जायजा लिया. डीपीओ ने बताया कि छात्रवृत्ति मद की प्राप्त राशि को छात्रों में बांटा गया. वहीं, स्कूल के खाते में पोशाक योजना के रुपये नहीं पहुंचने से छात्र-छात्रओं को इस योजना के रुपये नहीं बांटे जा सके.
हजारीमंल रूंगटा मध्य विद्यालय में 269 छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति के रुपये दिये गये. डीपीओ की मानें, तो वितरण कार्य के अनुश्रवण के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक-एक अधिकारी को तैनात किया गया है, जो प्रतिदिन वितरण की रिपोर्ट तैयार कर जिला को अवगत करायेंगे.
अपहरण के मामले में एक को उम्रकैद, जुर्माना भी
सासाराम (कोर्ट). पंचम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अदालत ने वाद संख्या 271/2005 में अपहरण के मामले में दीपक पासवान को उम्रकैद सहित 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. घटना 27 जनवरी 2003 की बतायी जाती है. जब सूचक राधा प्रसाद साह अपने बेटे भगवान साह के साथ डेहरी स्थित अपने ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तो दरवाजे पर पहुंचते ही घात लगाये अपराधियों ने उनके बेटे भगवान साह का अपहरण करने की नीयत से जबरदस्ती कार में बैठाने लगे. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. अपराधियों ने दहशत कायम करने के लिए फायरिंग भी की थी. इस दौरान सोमारू खान के 10 वर्षीय बेटे वसी अहमद को गोली लग गयी. यह मामला डेहरी थाने में दर्ज किया गया.