सासाराम नगर /डेहरी ऑन सोन: पुलिस लाइन में बिहार मेंस एसोसिएशन (रोहतास) का चुनाव सोमवार को शुरू हुआ. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, केंद्रीय सदस्य व अंकेक्षण डेलिगेट पद पर लड़ रहे उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाले गये. मतदान के समय सुबह में मौसम खराब रहने के चलते कम भीड़ थी.
लेकिन, मौसम के साफ होते ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमित कुमार पासवान ने बताया कि जिले में पदस्थापित महिला व पुरुष पुलिस पदाधिकारी व हवलदार मतदाता की कुल संख्या 1135 है.
मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला. एक मतदाता को आठ लोगों के पक्ष में मतदान करना था. मतदान के समय सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर रंजीत कुमार,पर्यवेक्षक के तौर पर बिहार मेंस एसोसिएशन पटना के संयुक्त महामंत्री भ्रमण कांत चौबे, पोलिंग एजेंट मो बसवर हुसैन, रामजन्म राम व धीरेंद्र तिवारी मौजूद थे. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो, संयुक्त सचिव पद के लिए दो, केंद्रीय सदस्य पद के लिए दो,अंकेक्षण पद पर दो व डेलिगेट पद पर दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.