एक से मिलेगा सोन नहरों को पानी
सासाराम (ग्रामीण) : जिले की सोन नहरों में आगामी एक जनवरी से पानी की सप्लाइ शुरू हो जायेगी. सिंचाई विभाग ने तैयारी कर ली है. इंद्रपुरी बराज में जल संचय शुरू है. यही पानी सोन नहरों में छोड़ा जायेगा. इस मामले में मॉनीटरिंग सेल के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि विभागीय तैयारी पूरी हो […]
सासाराम (ग्रामीण) : जिले की सोन नहरों में आगामी एक जनवरी से पानी की सप्लाइ शुरू हो जायेगी. सिंचाई विभाग ने तैयारी कर ली है. इंद्रपुरी बराज में जल संचय शुरू है. यही पानी सोन नहरों में छोड़ा जायेगा. इस मामले में मॉनीटरिंग सेल के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि विभागीय तैयारी पूरी हो गयी है. सिर्फ वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार है.
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को ही सोन नहरों में पानी छोड़ना था, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका. इससे नहरी क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है. खेती प्रभावित हो रही है. जिले के मैदानी भागों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. फसल सूखने लगी है. किसान डीजल पंपसेट चला कर फसल बचा रहे हैं. खेती की लागत बढ़ रही है.