मेले में खूब बिके कृषि यंत्र
सासाराम (ग्रामीण) : कृषि उत्पादन बाजार समिति तकिया के मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला शुरू हुआ. मेले में करोड़ों रुपये के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिये गये. यंत्रीकरण मेले उद्घाटन व अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने की. इस मौके […]
सासाराम (ग्रामीण) : कृषि उत्पादन बाजार समिति तकिया के मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला शुरू हुआ. मेले में करोड़ों रुपये के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिये गये. यंत्रीकरण मेले उद्घाटन व अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने की.
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण मेले में किसानों को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर कृषि यंत्र दिये जायेंगे. अधिक से अधिक संख्या में किसान मेले का लाभ उठायें और तकनीक आधारित खेती करें. उन्होंने कहा कि मेले में दर्जनों स्टॉल लगाये गये हैं, जहां छोटे से लेकर बड़े कृषि यंत्र उपलब्ध हैं. पहले दिन मेले में लाखों के कृषि यंत्र बिके. मेले में जिले भर के किसानों ने खरीदारी की. वहीं, कई किसानों ने अधिकारियों पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया.