महिला बंदी ने जना मृत बच्‍चा

सासाराम (नगर) : वन्य जीव तस्करी के मामले में डेढ़ सप्ताह से सासाराम स्थित मंडल कारा में बंद आरोपित महिला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन के रहनेवाले तुलसी कुंवर ने रविवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में मृत बच्चे को जन्म दिया. इस संबंध में मंडल कारा के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:40 AM
सासाराम (नगर) : वन्य जीव तस्करी के मामले में डेढ़ सप्ताह से सासाराम स्थित मंडल कारा में बंद आरोपित महिला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन के रहनेवाले तुलसी कुंवर ने रविवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में मृत बच्चे को जन्म दिया. इस संबंध में मंडल कारा के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि रोहतास पुलिस ने जंगली जानवरों को मार कर बेचने के आरोप में उक्त महिला को गिरफ्तार किया गया था.
वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत विगत 15 दिसंबर को न्यायालय के आदेश पर उसे मंडल कारा भेज दिया गया था. शनिवार की शाम प्रसव पीड़ा की सूचना पर कारा प्रशासन ने रविवार की सुबह महिला बंदी को नियमानुकूल सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. डिलिवरी के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने सूचना दी कि महिला बंदी ने मृत बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल, महिला बंदी पूरी तरह से स्वस्थ है.
उसका इलाज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में चल रहा है. चिकित्सकों की मानें, तो महिला बंदी के शरीर में खून की कमी थी. वह काफी कमजोर हो गयी थी. काराधीक्षक ने कहा कि बंदी के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पूर्व में भी महिला बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था. कारा प्रशासन के अनुरोध पर डीएम ने बेहतर इलाज के लिए महिला बंदी को पीएमसीएच रेफर कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version