स्कूल हुए बंद, पर आंगनबाड़ी में शोर

सासाराम (नगर) : ठंड में स्कूल बंद रखने के जारी फरमान के बाद सोमवार को कुछ स्कूलों को छोड़ अधिकतर स्कूलों में सन्नाटा रहा. लेकिन, डीएम के इस आदेश का असर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं दिखा. सुबह में कुहासा व कड़ाके की ठंड के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे पढ़ते नजर आये. निजी विद्यालयों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:52 AM
सासाराम (नगर) : ठंड में स्कूल बंद रखने के जारी फरमान के बाद सोमवार को कुछ स्कूलों को छोड़ अधिकतर स्कूलों में सन्नाटा रहा. लेकिन, डीएम के इस आदेश का असर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं दिखा. सुबह में कुहासा व कड़ाके की ठंड के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे पढ़ते नजर आये. निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे सुबह छह बजे से स्कूली बस पकड़ने के लिए ठिठुरते हुए सड़कों पर खड़े रहे, जबकि वैसे सरकारी विद्यालय खुले रहे जहां सामाजिक उत्सव के तहत शिविर आयोजित कर छात्रों को पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये बांटे जाने थे.
छह डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान: सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक जा पहुंचा. सुबह पांच बजे आठ डिग्री तापमान आंका गया था. दोपहर के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन, ठंड हवाओं से लोग परेशान रहे.
रोहतास में हैं 2709 आंगनबाड़ी केंद्र: जिले में 2709 आंगनबाड़ी केंद्र समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के संचालित होते है. जहां जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा व पौष्टिक आहार देने का काम किया जाता है. मासूमों की देखभाल भी केंद्र के सेविका व सहायिका के जिम्मे रहता है. मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद बच्चे केंद्र पर जाने को विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version