सासाराम: जिले के काराकाट प्रखंड के मोहनपुर गांव के भूमिहीनों में मंगलवार को सूबे के परिवहन मंत्री रमई राम ने स्थानीय परिसदन में जमीन के परचे बांटे.
इस मौके पर मंत्री ने दो माह पहले मोहनपुर में जला कर मारे गये बालक साईं राम के माता-पिता को प्रति साढ़े सात हजार रुपये पेंशन व गांव के श्मशान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी व्यक्ति को भूमिहीन नहीं रहने दिया जायेगा.
सरकार जमीन खरीद कर भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन के परचे दिये जाने के बाद कब्जा नहीं होने देनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस अवसर पर मृतक साईं राम की माता सोनामुनी देवी, रिंकी देवी, पार्वती देवी, आशा देवी, संध्या देवी, पनवासो देवी, देवंती देवी, बुधिया देवी, देवंती देवी प आशा देवी को तीन-तीन डिसमिल जमीन के परचे दिये गये. इस मौके पर डीएम संदीप कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.