सासाराम (रोहतास): जिले में कार्यान्वित एकीकृत कार्य योजना के तहत सामुदायिक भवन, स्टेडियम, सड़क व अन्य योजनाओं की जांच का जिम्मा प्रशासनिक पदाधिकारी व तकनीकी पदाधिकारियों को दिया गया है.
लेकिन, अब तक कई अधिकारियों ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया है. जिला योजना पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी इष्टदेव महादेव व तकनीकी पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता नरेंद्र सिंह एवं कुछ अन्य अधिकारियों ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया है.
परंतु, अधिकांश प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया गया है. उन्हें पुन: 31 दिसंबर तक योजनाओं की जांच कर प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा उन सभी अधिकारियों का वेतन रोकते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जांच प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर 26 दिसंबर को ग्रामीण कार्य विभाग, बिक्रमगंज के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार व डेहरी के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार के वेतन पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है.