16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के लिए बैनरों में ही सिमटी प्रशासनिक कवायद नहीं जले अलाव, न बंटे कंबल

सासाराम (नगर): ठंड चरम पर है. पर, उससे निबटने के लिए बनायी गयी प्रशासनिक कवायद कहीं भी धरातल पर नहीं दिख रही है. रुपये उपलब्ध होने के बावजूद शहर हो या गांव कहीं भी न तो अलाव जल रहे हैं और न ही जरूरतमंद लोगों में कंबल बांटे जा सके हैं. सासाराम नगर पर्षद की […]

सासाराम (नगर): ठंड चरम पर है. पर, उससे निबटने के लिए बनायी गयी प्रशासनिक कवायद कहीं भी धरातल पर नहीं दिख रही है. रुपये उपलब्ध होने के बावजूद शहर हो या गांव कहीं भी न तो अलाव जल रहे हैं और न ही जरूरतमंद लोगों में कंबल बांटे जा सके हैं. सासाराम नगर पर्षद की तरफ से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के बैनर ही प्रशासनिक कवायद की शोभा बढ़ा रहा है. सरकार के रहन्नुमा भी गरीबों व असहाय के लिए उपलब्ध राशि के संबंध में साफ-साफ नहीं बोल रहे हैं.

ठंड के परवान पर होने के बाद भी अलाव नहीं जलने व कंबल को नहीं बांटे जाने जिले में आपदा प्रबंधन के रुपये के बंदरबांट व घोटले की आशंका जतायी जाने लगी है. करगहर रोड मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक व बस पड़ाव समेत शहर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर नगर पर्षद ने सिर्फ अलाव जलाने संबंधी सिर्फ बैनर टांग कर अपनी जवाबदेही से इतिश्री कर ली है. मंगलवार को भी जिले में ठंड चरम पर रहा. तापमान पांच डिग्री के आसपास तक रहा. इस ठंड में सबसे बुरा हाल सड़कों, रेलवे प्लेटफॉर्मो, बस पड़ाव जैसे अन्य स्थानों पर गुजर बसर करने वाले लोगों का रहा.

आपदा प्रबंधन ने उपलब्ध कराये रुपये : असहायों व गरीबों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से आपदा प्रबंधन ने तीन सप्ताह पूर्व जिला प्रशासन को अलाव, कंबल व अन्य गरम कपड़ा मुहैया कराने के लिए अलग से रुपये उपलब्ध कराये थे. लेकिन, रुपये कहा गये इस संबंध में अफसर स्पष्ट बताने में असमर्थता जता रहे हैं. आपदा प्रबंधन ने रोहतास को कंबल वितरण मद में 1.27 लाख व अलाव के लिए 50 हजार रुपये मुहैया कराये थे. जिला प्रशासन ने प्रखंड, नगर पर्षद व नगर पंचायत को आवंटित कर दी थी. अब तक गरीबों की सहायता स्वयंसेवी संस्थानों व प्राइवेट स्कूलों ने ही की है. मंगलवार की देर शाम पोस्टऑफिस चौक पर नगर पर्षद द्वारा अलाव जलाने का काम शुरू किया है.

कहते हैं अधिकारी

सभी नगर परिषद,नगर पंचायत व प्रखंडों को आपदा प्रबंधन के तहत अलाव जलाने व कंबल बांटने के लिए रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. अलाव नहीं जलाना एक गंभीर मामला है. जहां अलाव नहीं जलाया जा रहा है वहां के प्रशासनिक अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.

संदीप कुमार,डीएम रोहतास

नगर पर्षद गरीबों व असहायों का पैसा हजम करना चाहती है. सिर्फ बैनर लगा कंबल व अलाव के हजारों रुपये को घोटाला करने की फिराक में है. ठंड चरम पर है लेकिन, शहर में कहीं भी न तो अलाव जलाया जा रहा है और न ही कंबल बांटे जा रहे हैं. आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त नगर पर्षद का भी अलग से इस मद में बजट है.

अतेंद्र कुमार सिंह

वार्ड पार्षद, सासाराम नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें