प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के रोस्टर पर डीएम की मुहर, नियोजित होंगे 3326 शिक्षक
सासाराम (नगर): जिले की प्रारंभिक (प्राइमरी व मिडिल) विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए तैयार रोस्टर पर डीएम ने मुहर लगा दी है. सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में डीएम संदीप कुमार ने रोस्टर को अनुमोदित किया. डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम के मुताबिक, मिडिल स्कूलों में 421 व प्राइमरी स्कूलों में 2905 शिक्षकों का […]
सासाराम (नगर): जिले की प्रारंभिक (प्राइमरी व मिडिल) विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए तैयार रोस्टर पर डीएम ने मुहर लगा दी है. सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में डीएम संदीप कुमार ने रोस्टर को अनुमोदित किया.
डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम के मुताबिक, मिडिल स्कूलों में 421 व प्राइमरी स्कूलों में 2905 शिक्षकों का नियोजन होगा. अनुमोदित रोस्टर को जल्द ही स्कूलवार यूनिट के हिसाब से नियोजन इकाइयों को आवंटित कर दिया जायेगा. इधर, टेट पास शिक्षक अभ्यर्थियों के आवेदन करने का सिलसिला जारी है.
अभ्यर्थियों को यह पता नहीं है कि किसी नियोजन इकाई में किस विषय में किस कोटि के पद रिक्त हैं. डीएम संदीप कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने का निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया गया है. शिक्षक अभ्यर्थियों के जमा आवेदनों के बाद तैयार रोस्टरवार मेधा सूची को डीइओ ऑफिस से अनुमोदित कराने के बाद ही सही माना जायेगा. अनुमोदित सूची में किसी भी तरह की छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी.