नाम बदल कर ले रहा बीपीएल का लाभ !
सासाराम (ग्रामीण) : बिजली विभाग के पेंशनभोगी सेवानिवृत्त कर्मचारी अजरुन सिंह अपना नाम बदल कर बीपीएल व इंदिरा आवास योजना का लाभ ले रहा है. यह आरोप जदयू के जिला तकनीकी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने डीएम को दिये पत्र में लगाया है. श्री सिंह ने कहा है कि पताढ़ी गांव के […]
सासाराम (ग्रामीण) : बिजली विभाग के पेंशनभोगी सेवानिवृत्त कर्मचारी अजरुन सिंह अपना नाम बदल कर बीपीएल व इंदिरा आवास योजना का लाभ ले रहा है. यह आरोप जदयू के जिला तकनीकी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने डीएम को दिये पत्र में लगाया है.
श्री सिंह ने कहा है कि पताढ़ी गांव के रहनेवाले अजरुन सिंह ने अपना नाम बदल कर जीउत कहार रख लिया है और सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है. उन्होंने कहा कि बेलाढ़ी पंचायत के क्रमांक 555 व पारिवारिक लाभ संख्या 2358 है. यह क्रमांक उनकी पत्नी लाखो देवी का है. उनके नाम से तीन मंजिला मकान है. बावजूद उन्हें इंदिरा आवास आवंटित है, जबकि अजरुन सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार नप के वार्ड संख्या-10 में क्रम संख्या-3, बीपीएल संख्या यूएलबीआरयूएच सासाराम-1560 तथा होल्डिंग संख्या 312, परिवार संख्या 5 है. वहीं, पेंशनभोगी के छह परिवारों का नाम वार्ड-11 के परिवार संख्या-342 में दर्ज है, जो सरकारी राशि का लाभ ले रहे हैं.
श्री सिंह ने डीएम को भेजे गये पत्र में कहा है कि अजरुन सिंह के परिवार के नाम जमीन बंदोबस्ती भी प्राप्त की गयी है. इसलिए इन पर जालसाजी की मुकदमा चलाया जाये. हालांकि, डीएम ने कार्रवाई क्या किया, इसकी जानकारी नहीं मिली है, जबकि अजरुन सिंह का पक्ष नहीं जाना जा सका.