अधर में लटकी नियोजन प्रक्रिया
सासाराम : सासाराम स्थित सदर अस्पताल समेत जिले की सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवा लचर हो गयी है. स्वास्थ्य समिति की लापरवाही से कर्मचारियों का नियोजन अधर में लटका हुआ है. समिति की निष्क्रियता का कोपभाजन मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. कर्मचारियों के अभाव में स्वास्थ्य विभाग […]
सासाराम : सासाराम स्थित सदर अस्पताल समेत जिले की सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवा लचर हो गयी है. स्वास्थ्य समिति की लापरवाही से कर्मचारियों का नियोजन अधर में लटका हुआ है. समिति की निष्क्रियता का कोपभाजन मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
कर्मचारियों के अभाव में स्वास्थ्य विभाग की परिवार कल्याण व जननी बाल सुरक्षा समेत कई योजनाएं व कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं.
आवेदकों का बेकार हुआ बैंक ड्रॉफ्ट : डाटा ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निकाली गयी बहाली प्रक्रिया में आवेदकों द्वारा जमा किये गये पांच-पांच सौ रुपये के बैंक ड्रॉफ्ट भी स्वास्थ्य समिति की लापरवाही के कारण बेकार हो गये हैं.नासरीगंज व नौहट्टा के रेफरल अस्पताल तथा बिक्रमगंज व डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा सदर अस्पताल में रिक्त पड़े डाटा ऑपरेटर के पद हेतु एक वर्ष पूर्व बहाली प्रक्रिया जिला स्वास्थ्य समिति ने शुरू की थी. इसके लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन भी जमा कराये गये, लेकिन तकनीकी कारणों से बहाली प्रक्रिया नहीं हो सकी.