आरोपित लिपिक का तबादला
सासाराम (रोहतास): जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित महिला डाटा ऑपरेटर सोनी कुमारी ने कार्यालय में पदस्थापित लिपिक विष्णु शंकर प्रसाद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को पत्र भेजा था और इसकी प्रति राज्य महिला आयोग को भी दी थी. महिला आयोग के निर्देश पर डीएम ने […]
सासाराम (रोहतास): जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित महिला डाटा ऑपरेटर सोनी कुमारी ने कार्यालय में पदस्थापित लिपिक विष्णु शंकर प्रसाद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को पत्र भेजा था और इसकी प्रति राज्य महिला आयोग को भी दी थी.
महिला आयोग के निर्देश पर डीएम ने डीडीसी को मामले की जांच का आदेश दिया था. डीडीसी की जांच रिपोर्ट मिलने पर डीएम ने लिपिक को जिला परिवहन कार्यालय से स्थानांतरित कर दिया. इस मामले में डीएम संदीप कुमार ने बताया कि लिपिक काफी दिनों से परिवहन कार्यालय में कार्यरत था, जिसे स्थानांतरित किया गया है. लिपिक को जिले में ही किसी जगह भेजा जायेगा.
डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनी कुमारी ने अपने आवेदन में कहा है कि वह जिला परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर चालान (रसीद) काटने का काम करती थी. लिपिक विष्णु शंकर द्वारा अवैध रूप से एजेंटों का चालान काटने के लिए उस पर दबाव बनाता था. इनकार करने पर लिपिक द्वारा उसे परिवहन कार्यालय से हटाने की धमकी भी दी जाती थी.
विगत 27 अक्तूबर 2014 को लिपिक ने महिला कर्मचारी का पर्स भी चेक किया गया, जिससे वह असहज महसूस कर रही थी. महिला ने डीटीओ व राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी. आयोग की सदस्य सविता नटराज ने इस मामले में डीएम से कार्रवाई करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष कर रही है. उनका प्रयास था पीड़िता को न्याय मिले व आरोपी कर्मचारी का भी अहित न हो, इसलिए उन्होंने आरोपित कर्मचारी के तबादले की मांग की थी.