profilePicture

सदस्यता अभियान चलाने पर जोर

सासाराम (ग्रामीण): लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह आयोजित किया. पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अशोक पासवान के अभिनंदन समारोह में नेताओं ने कहा कि इससे लोजपा को मजबूती मिलेगी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:34 AM

सासाराम (ग्रामीण): लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह आयोजित किया. पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अशोक पासवान के अभिनंदन समारोह में नेताओं ने कहा कि इससे लोजपा को मजबूती मिलेगी.

इस मौके पर आयोजित समारोह को गोपालजी सिंह, जनेश्वर पासवान, पुलिस पासवान, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, रामाधार पासवान, शकुंतला आजाद, विजय कुमार तांतो व लल्लू पांडेय आदि ने संबोधित किया. नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व सांसद चिराग पासवान को बधाई दी.

नेताओं ने कहा कि अशोक कुमार को सचिव बनाये जाने से जिले में लोजपा मजबूत हुआ है. इस दौरान लोजपा नेताओं ने संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान चलाने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा भी की. सभी ने राज्य सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद से बिहार की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version