सासाराम(कोर्ट): दहेज हत्या के मामले में परिवाद संख्या-15/2015 की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत ने सासाराम मुफस्सिल के थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
सासाराम(मुफस्सिल) के महद्दीगंज निवासी उदय कुमार ने अपनी बहन बिंदा देवी की शादी बाबूगंज तिलौथू निवासी विकास कुमार के साथ वर्ष 2008 में की थी.शादी के बाद से ही मुदालयगण दो लाख रुपये दहेज के लिये बिंदा देवी को प्रताड़ित कर रहे थे तथा दिसंबर 2013 में मारपीट कर घर से निकाल दिये थे. थाना द्वारा केस दर्ज नही किये जाने पर सूचक द्वारा एसपी के यहां लिखित आवेदन दिया गया था.जिस पर सुनवाई करते हुए एसपी ने आवेदन को महिला हेल्प लाइन को भेज दिया था.
महिला हेल्प लाइन द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमा 8/2014 न्यायालय में भेज दिया था.जिस पर न्यायालय ने दोनो पक्ष पर समझौता करा कर लड़की को विदा कराया था.तत्पश्चात 21 दिसंबर 2014 को मुदालय विकास कुमार,सुभाष सिंह,कमला कंवर एवं भोला सिंह ने मिल कर बिंदा देवी की हत्या कर दी थी.