पुनर्वास योजना से वंचित चार नक्सली अनशन पर

सासाराम(नगर): सरकार की पुनर्वास नीति योजना से प्रभावित होकर तीन साल पूर्व आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों में से चार मंगलवार को मंडल कारा में अनशन पर बैठ गये. नक्सली नखड़ू खरवार समेत अन्य ने बताया कि पुनर्वास योजना के तहत 2011 में एक दर्जन नक्सलियों ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:56 AM
सासाराम(नगर): सरकार की पुनर्वास नीति योजना से प्रभावित होकर तीन साल पूर्व आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों में से चार मंगलवार को मंडल कारा में अनशन पर बैठ गये. नक्सली नखड़ू खरवार समेत अन्य ने बताया कि पुनर्वास योजना के तहत 2011 में एक दर्जन नक्सलियों ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. लेकिन, सरकार पुनर्वास योजना के तहत जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए वह आब तक नहीं मिलीं.

न तो रोजगार मिले है और न ही जमीन. इसके अलावा बंदियों की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जबकि लाखों रुपये बंदियों के नाम पर प्रत्येक साल खर्च होते हैं.

जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि पुनर्वास योजना से प्रभावित प्रतिबंधित संगठन के हार्डकोर सदस्यों ने तीन साल पर सरेंडर किया था. इनमें चार नक्सली वादा खिलाफी का आरोप लगा मंगलवार को अनशन पर रहे. अनशनकारियों की मांग से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version