पशु अस्पतालों को इलाज की जरूरत
सासाराम(ग्रामीण): रोहतास जिले के पशु अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सकों की घोर कमी है. इस कमी से पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. जिले के कुल 40 पशु अस्पतालों के लिए महज 24 डॉक्टर कार्यरत हैं. इन्हीं डॉक्टरों के भरोसे जिले के सात लाख पशु हैं. धराशायी हो रहे अस्पताल भवन: जिले […]
सासाराम(ग्रामीण): रोहतास जिले के पशु अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सकों की घोर कमी है. इस कमी से पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. जिले के कुल 40 पशु अस्पतालों के लिए महज 24 डॉक्टर कार्यरत हैं. इन्हीं डॉक्टरों के भरोसे जिले के सात लाख पशु हैं.
धराशायी हो रहे अस्पताल भवन: जिले में स्थित पशु अस्पताल के अधिकतर भवन क्षतिग्रस्त हैं. कई भवनों में पौधे ऊग आये हैं, जबकि खैराडीह में बने अस्पताल अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. नोखा का पशु अस्पताल किराये पर चल रहा है.
इलाज के लिए भटक रहे पशुपालक: चिकित्सकों की कमी के कारण कई अस्पतालों में कंपाउंडरों ही इलाज का काम देख रहे हैं. कई जगहों पर अधिकतर अस्पताल बंद रहते हैं. इससे पशुपालक निजी क्लिनिकों या झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करने को बाध्य हैं.