घंटों जाम रखा पोस्टऑफिस चौक
सासाराम (ग्रामीण): शेरशाह सुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलने पर पोस्टऑफिस चौराहे को जाम कर स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी की. छात्रों ने इस मामले को लेकर घंटों आवागमन बाधित रखा. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी व परिचालन ठप हो गया. […]
हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों को समझा कर सड़क से जाम हटवाया गया. आक्रोशित छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य रुपये देने के लिए 25-25 रुपये व हस्ताक्षर के लिए 10-10 रुपये वसूल रहे हैं. छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्राचार्य सुग्रीव सिंह ने राशि वितरण के लिए पहले 28 दिसंबर, उसके बाद दो जनवरी व पुन: पांच जनवरी की तिथि निर्धारित की.
लेकिन, निर्धारित तिथि को छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया. इससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. पोस्टऑफिस चौराहे से जाम हटवाने में प्रशासन व पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर विद्यालय के प्राचार्य सुग्रीव सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. राशि की निकासी नहीं हुई है. राशि निकासी कर छात्रों के बीच वितरित कर दी जायेगी.जाम करने वाले छात्रों में प्रकाश कुमार, नीरज कुमार,मनीष कुमार सहित कई छात्र थे. छात्रों को पुलिसकर्मियों ने समझा बुझा कर शांत कराया, तब जाकर वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका.