फरार आरोपितों की हो जल्द गिरफ्तारी : एसडीओ

कोचस (रोहतास) : सदर (सासाराम) एसडीपीओ अलख निरंजन चौधरी ने बुधवार को कोचस थाने में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की. इसमें पुलिस व पब्लिक में मैत्री स्थापित करने, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, थाना अभिलेख को अपटेड करने व फरार आरोपितों की सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:28 AM
कोचस (रोहतास) : सदर (सासाराम) एसडीपीओ अलख निरंजन चौधरी ने बुधवार को कोचस थाने में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की.
इसमें पुलिस व पब्लिक में मैत्री स्थापित करने, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, थाना अभिलेख को अपटेड करने व फरार आरोपितों की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी करने का आदेश दिया.
इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद, संजय कुमार, कोचय थानाध्यक्ष मो इरशाद, नोखा थानाध्यक्ष मो अकरम अंसारी, दिनारा थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, शिवसागर थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सीढ़ी ओपी अध्यक्ष कमलेश पासवान, चेनारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, बड्डी ओपी अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, बड़हरी ओपी धनंजय कुमार, शंभु नाथ झा (धर्मपुरा), रवि रंजन सिंह (परसथुआं) व विवेकराज (बघैला)आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version