अब अपन बेटवा के विदेश न जाये देब
कोलंबो के एक स्टील प्लांट में बंधक बना मजदूर मुक्त पिता ईश्वर दयाल समेत अन्य परिजनों में खुशी का माहौल सासाराम : अब अपन बेटवा के कभी कमाये खातिर विदेश ना भेजब. हमर बेटा हमरे पास रह के घरे जो बा वो ही में जी खालेब. यह कहना था नट्टवार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव […]
कोलंबो के एक स्टील प्लांट में बंधक बना मजदूर मुक्त
पिता ईश्वर दयाल समेत अन्य परिजनों में खुशी का माहौल
सासाराम : अब अपन बेटवा के कभी कमाये खातिर विदेश ना भेजब. हमर बेटा हमरे पास रह के घरे जो बा वो ही में जी खालेब. यह कहना था नट्टवार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी ईश्वर दयाल का. अपने पुत्र उपेंद्र साह के श्रीलंका के कोलंबो स्थित स्टील प्लांट से मुक्त किये जाने की खबर सुन कर वह काफी खुश दिखे.
उपेंद्र को मुक्त किये जाने पर परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की. गौरतलब है कि कोलंबो स्थित प्लांट में उपेंद्र साह अपने रिश्तेदार के साथ काम करने गया था. मजूदरी की मांग करने पर उसे बंधक बना लिया गया था.
इसकी सूचना उक्त मजदूर ने अपने परिजनों को फोन करके दी थी. इससे उसके परिजन चिंतित थे और उसके सकुशल घर वापसी की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे. इस संबंध में डीएम संदीप कुमार ने भी मजदूर को मुक्त कराने के लिए राज्य व केंद्र सरकार को पत्र लिखा था