लाल चावल लेने से किया मना

सड़ा हुआ चावल है, जिसे जानवर भी नहीं खा सकता : वार्ड आयुक्त सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम से कई जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों ने तमड़ाह (लाल) चावल उठाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, आधा दर्जन दुकानदारों ने चावल का उठाव भी किया. वहीं, वार्ड-27 के वार्ड पार्षद श्वेता अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:29 AM
सड़ा हुआ चावल है, जिसे जानवर भी नहीं खा सकता : वार्ड आयुक्त
सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम से कई जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों ने तमड़ाह (लाल) चावल उठाने से इनकार कर दिया है.
हालांकि, आधा दर्जन दुकानदारों ने चावल का उठाव भी किया. वहीं, वार्ड-27 के वार्ड पार्षद श्वेता अग्रवाल ने चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए नमूना एसडीओ नलिन कुमार को भेजा है.
गोदाम प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि चावल उठाने से कई पीडीएस दुकानदारों ने इनकार किया है.उन्होंने इन दुकानदारों के नाम बताने से प्रबंधक ने मना कर दिया. गोदाम प्रबंधक ने कहा कि आधा दर्जन दुकानदारों ने चावल उठाव किया है. इधर, इस मामले में एसडीओ नलिन कुमार से संपर्क नहीं हो सका. इस मामले में वार्ड आयुक्त ने बताया कि सड़ा हुआ चावल है, जिसे जानवर भी नहीं खा सकता. इसलिए जिला प्रशासन चावल बदल कर पीडीएस दुकानदारों को आपूर्ति करे. उन्होंने बताया कि डीएम से भी उक्त चावल जांच कराने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version