22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्त लगेगा पेंटावैलेंट टीका

सासाराम (ग्रामीण) : अब शून्य से एक वर्ष के बच्चों को मुफ्त में पेंटावैलेंट वैक्सीन (टीका) दी जायेगी. यह वैक्सीन पांच बीमारियों से बच्चों का बचाव करेगा. ये बातें डीआरडीए सभागार में बुधवार को आयोजित पेंटावैलेंट टीका सह मीडिया कार्यशाला में डीएम संदीप कुमार ने कहीं. कार्यशाला का उद्घाटन डीएम व सिविल सजर्न ने संयुक्त […]

सासाराम (ग्रामीण) : अब शून्य से एक वर्ष के बच्चों को मुफ्त में पेंटावैलेंट वैक्सीन (टीका) दी जायेगी. यह वैक्सीन पांच बीमारियों से बच्चों का बचाव करेगा.
ये बातें डीआरडीए सभागार में बुधवार को आयोजित पेंटावैलेंट टीका सह मीडिया कार्यशाला में डीएम संदीप कुमार ने कहीं. कार्यशाला का उद्घाटन डीएम व सिविल सजर्न ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
डीएम ने कहा कि गला घोंटू, काली खांसी, टिटेनस, हेपेटाइटिस-बी व हेमोफिलस इंफ्लूएंजा टाइप-बी से पेंटावैलेंट टीका बच्चों की रखा करेगा. पहले से डीपीटी व हेपेटाइटिस-बी नियमित टीकाकरण का हिस्सा रहा है. अब इसमें हिव को शामिल किया गया है, जो निमोनिया, मैनिनजाइटिस, सेष्टिसेमिया व एपिग्लोटाइटिस की भी रोकथाम करेगा. पेंटावैलेंट वैक्सीन 13 सौ रुपये में मिलती है.
तिलौथू प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामबीर चौधरी ने पेंटावैलेंट वैक्सीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर हेल्थ एजुकेटर श्रवण कुमार, रिजवान आलम, अफरोज खातून, सुनील कुमार सिंह, उषा कुमारी व जिआउल हसन मौजूद थे.
दिनारा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पेंटावैलेंट टीका का उद्घाटन बीडीओ रणजीत कुमार सिंह ने किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परेश पासवान, डॉ आरके सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ पी एन सिंह व आशा कुमारी मौजूद थी.
चेनारी/ शिवसागर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर पेंटावैलेंट टीका का शुभारंभ किया गया. सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार बलिहार के आंगनबाड़ी केंद्र पर पेंटावैलेंट टीकाकरण का शुभारंभ वरीय प्रभारी सह जिला उपसमाहर्ता सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर विद्यावंती देवी, प्रभारी डॉ केपी विद्यार्थी, बीडीओ मो असलम, मो शमशाद अहमद, अवध किशोर पांडेय, सुदामा पांडेय, रीना कुमारी व मुखिया हीरा लाल सिंह आदि मौजूद थे.
अकोढ़ीगोला प्रतिनिधि के अनुसार, मथुरापुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने पेंटावैलेंट टीकाकरण का शुभारंभ किया. इस मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ रवि प्रकाश, कौशल कुमार सिंह, ललन सिंह, विज्ञानदेव सिंह व रीना कुमार आदि मौजूद थे.
संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संझौली में बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय ने शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों को पेंटावैलेंट की खुराक पिलायी.इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार व स्वास्थ्य प्रबंध अमरेंद्र कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डेहरी ऑन सोन प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एसडीओ कमलेश सिंह ने एक नवजात शिशु को टी लगा कर पैंटावैलेंट टीकाकरण की शुरुआत की. मौके पर डॉ विनय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गणोश प्रसाद व डब्ल्यूएचओ दीवाकर पाठक आदि उपस्थित थे.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने पेंटावैलेंट वैक्सीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर चिकित्सक विकास कुमार, एएनएम प्रमीला देवी व उर्मिला कुमारी समेत सुपरवाइजर व आशा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें