नक्सली गतिविधियां बढ़ीं, पुलिस सतर्क
सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ने के संकेत मिले हैं. नक्सलियों ने नौहट्टा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों की चहलकदमी के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एएसपी (अभियान) मोहम्मद सुहैल ने […]
सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ने के संकेत मिले हैं. नक्सलियों ने नौहट्टा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों की चहलकदमी के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
एएसपी (अभियान) मोहम्मद सुहैल ने बताया कि नक्सली द्वारा चिपकाये गये पोस्टर पर लिखे गये नामों की नक्सली की पहचान कर ली गयी है . वह शरारती तत्व है. शीघ्र उसको बुलाया जायेगा. वहीं चेनारी सहित कई प्रखंडों के मैदानी भागों में नक्सली देखे जा रहे है.
नक्सलियों ने लेवी वसूली तथा संगठन के जनाधार को बढ़ाने के फिराक में चहलकदमी बढ़ा दी है.हालांकि नक्सलियों के गतिविधियों से पुलिस ने इनकार किया है तथा मामले के गतिविधियों से पुलिस ने इनकार किया है तथा मामले की जांच सघनता से शुरू की है.संभावनाओं को देखते हुए रोहतास पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है. कांबिंग ऑपरेशन में कोबरा, सीआरपीएफ, बीएमपी पुलिस के अलावे स्थानीय पुलिस को लगाया गया है.
विदित हो कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर व भदारा सहित आधा दर्जन स्थानों पर नक्सली पोस्टर चिकपाए गये थे.तथा नक्सलियों की उपस्थिति का एहसास कराये गये थे.जिस पर गंभीर पुलिस ने कार्रवाई शुरू किया है. एएसपी ने बताया कि नक्सली इस जिले में नहीं हैं. शरारती तत्वों ने पोस्टर लगाया है.
जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में कई बार नक्सली दस्ता देखा गया है. जब-जब नक्सली देखे जाते हैं, पुलिस का ऑपरेशन शुरू होता है. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाती है. नक्सलियों के खिलाफ दर्ज कई मामलों का आजतक अनुसंधान कार्य भी पूरा नहीं हुआ है.