22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के बीच बंट रहे पोशाक के रुपये

छात्रों व अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम सासाराम (रोहतास) : मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व छात्रवृति योजना के रुपये वितरण में छात्रों व अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन सभी विद्यालयों में सुरक्षा के बीच रुपयों का वितरण करा रहा है. मध्य विद्यालय गोटपा में 165 छात्रों में रुपये का […]

छात्रों व अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम
सासाराम (रोहतास) : मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व छात्रवृति योजना के रुपये वितरण में छात्रों व अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन सभी विद्यालयों में सुरक्षा के बीच रुपयों का वितरण करा रहा है.
मध्य विद्यालय गोटपा में 165 छात्रों में रुपये का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक विजय शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा में 2 लाख 53 हजार 800 रुपये बांटे गये. इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष लालसा देवी व हीरामोती देवी आदि मौजूद थे. अगरेर प्रतिनिधि के अनुसार, मध्य विद्यालय सेमरा में छात्र-छात्रओं में पोशाक के रुपये का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्ग छी से आठ के कुल 721 छात्रों में 16 लाख 69 हजार 900 रुपये बांटे गये.
इस मौके पर मुखिया उमेश चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, मधुरेश कुमार पांडेय, रीना कुमारी, विरेंद्र कुमार सिंह, शिवानंद कुमार व रीता देवी मौजूद थी. मध्य विद्यालय रकसियां की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने बताया कि कक्षा एक से सात तक के छात्र-छात्रओं में पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर केके पांडेय व गीता श्रीवास्तव मौजूद थे. चेनारी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डुमरी में छात्र-छात्रओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति योजना के 5 लाख 28 हजार रुपये बांटे गये. इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामा शंकर शर्मा व अजय शर्मा आदि मौजूद थे. उधर, प्रखंड क्षेत्र के लोहरा, बादलाढ़, रामगढ़ व तेलारी आदि के स्कूलों में भी प्रोत्साहन राशि बांटी गयी. नौहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के श्रमिक उच्च विद्यालय पीपराडीह में 807 छात्रों, मध्य विद्यालय में 355 छात्रों, नावाडीह कलाम में 289 छात्रों, तिउराखुर्द में 340 छात्रों, मटियांव में 198 छात्रों व यदुनाथपुर में 208 छात्रों में पोशाक व छात्रवृत्ति योजना के रुपये बांटे गये.
इन मौकों पर प्रमुख माधो दूबे, मुखिया उम्मत रसूल, भोला चेरो, पंकजा पाठक, सुधीर सिंह, प्रधानाध्यापक जगन्नाथ राय, कामेश्वर राम, सुनील कुमार, कालेश्वर सिंह, रंजना देवी, मंजित कुमार, संजीव मिश्र, सीता देवी, कलावती देवी व अजीत मिश्र मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें