16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि बंदोबस्ती का मामला पहुंचा डीएम के पास

दबंगों के नाम से बंदोबस्ती करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप कहा-भूमि पर मकान बने हैं दखल कब्जा भी है सासाराम(ग्रामीण) : प्रखंड क्षेत्र के ताराचंडी गांव के खाता संख्या-164,प्लॉट संख्या-548 पर पांच दशक से घर बना रह रहे महादलित परिवारों ने उक्त भूमि को दबंगों के नाम से बंदोबस्ती करने का आरोप लगाया है. […]

दबंगों के नाम से बंदोबस्ती करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
कहा-भूमि पर मकान बने हैं दखल कब्जा भी है
सासाराम(ग्रामीण) : प्रखंड क्षेत्र के ताराचंडी गांव के खाता संख्या-164,प्लॉट संख्या-548 पर पांच दशक से घर बना रह रहे महादलित परिवारों ने उक्त भूमि को दबंगों के नाम से बंदोबस्ती करने का आरोप लगाया है.
इस मामले को लेकर पांच दर्जन से ज्यादा महादलित परिवार डीएम के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी. डीएम को सौंपे गये आवेदन में प्रभावित लोगों ने कहा है कि जिस भूमि पर मकान बनाये गये हैं. वह आज तक महादलित कोल परिवारों के नाम बंदोबस्त नहीं हुआ है.
न ही रसीद काटी गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि भूमि पर मकान बने हैं. दखल कब्जा भी है, लेकिन बंदोबस्ती पूंजीपतियों के नाम से कर दी गयी है. कई परिवारों को इंदिरा आवास की स्वीकृति मिली है. लेकिन, भूमि के अभाव में आवास नहीं बन सका है. भूमिहीन परिवारों ने बताया कि एक ओर राज्य सरकार भूमि देने की बात कह रही है, तो दूसरी ओर प्रशासन उन्हें बेदखल करने की दिशा में पहल कर रहा है. दलितों ने उक्त जमीन को उनके नाम बंदोबस्त करने का अनुरोध डीएम से किया है.
डीएम को ज्ञापन सौंपनेवालों में अमर दयाल राम, मनोज राम, ललन कोल, अयोध्या कोल, मिथिलेश बैठा, जवाहिर भुइंया, शंकु तला देवी व माधुरी देवी आदि शामिल थे. डीएम ने विभागीय अधिकारियों को मामले की जांच का आदेश दिया है. मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें