16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्ष भिड़े, पत्थरबाजी

सासाराम : सासाराम शहर के चौखंडी मुहल्ले में गुरुवार को पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गयी. मारपीट में एक पक्ष का एक युवक जख्मी हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर व ब्यूटी पार्लर पर पथराव किया. पथराव में […]

सासाराम : सासाराम शहर के चौखंडी मुहल्ले में गुरुवार को पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गयी. मारपीट में एक पक्ष का एक युवक जख्मी हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर व ब्यूटी पार्लर पर पथराव किया.
पथराव में उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे संदीप कुमार, एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, एसडीओ नलिन कुमार व डीएसपी अलख निरंजन चौधरी ने हालात पर काबू पाया. मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
गौरतलब है कि बरफात (रविवार) के दिन कुछ युवक प्रतिबंधित स्थल पर पेशाब कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने मना किया. इसको लेकर विवाद हो गया, जिसका दूसरे दिन पटाक्षेप भी हो गया. लेकिन, गुरुवार को दोनों पक्ष फिर से आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक युवक घायल हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर व ब्यूटी पार्लर पर रोड़ेबाजी की. एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.
दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता का प्रयास शुरू किया गया है. उन्होंने लोगों से अफवाह फैलानेवालों से सतर्क रहने की सलाह दी. इधर, घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है. घटनास्थल पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. दहशतजदा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने दुकानें खोल दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें