छह वर्षो से अधर में है बबुरा जानेवाली सड़क
सासाराम (सदर) : लोगों के हित के लिए योजनाएं तो चलायी जा रही हैं. लेकिन, कई ऐसी योजनाएं हैं, जो अबतक धरातल पर नहीं उतर सकी है. सरकार द्वारा चलायी जा रही कई ऐसी योजनाएं अभी भी पूर्ण नहीं हुई है. शहर के नजदीक से गुजरी जीटी रोड से बबुरा तक सड़क का निर्माण 25 […]
सासाराम (सदर) : लोगों के हित के लिए योजनाएं तो चलायी जा रही हैं. लेकिन, कई ऐसी योजनाएं हैं, जो अबतक धरातल पर नहीं उतर सकी है. सरकार द्वारा चलायी जा रही कई ऐसी योजनाएं अभी भी पूर्ण नहीं हुई है.
शहर के नजदीक से गुजरी जीटी रोड से बबुरा तक सड़क का निर्माण 25 नवंबर 2008 को प्रारंभ हुआ था. इस रोड का निर्माण 24 नवंबर 2009 को ही पूर्ण हो जाना था. लेकिन, अबतक इस सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है. यह सड़क 6.79 किलोमीटर लंबी है. इसकी लागत कुल दो करोड़ 30 लाख 15 हजार रुपये है.
लेकिन, सड़क पर 4.19 किलोमीटर तक सिर्फ मेटेरियल डाल कर छोड़ दिया गया है. अबतक 68 लाख 8 हजार 753 रुपये का भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है. सड़क का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने के कारण छह वर्ष पहले कराये गये काम के बाद आज फिर सड़क मिट्टी में तब्दील हो गयी है. इसी रोड से स्वामी शिवानंद जी महाविद्यालय के छात्रो का आवागमन के साथ-साथ बेलाढी, अगिनी, खैरा, सेमरी, सुकृत नगर, बबुरा के अलावे दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं.
बताया जाता है कि इस रोड को बनाने वाली कंपनी महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन ने मेटेरियल का भुगतान नहीं होने के कारण कोर्ट में केस दायर किया है. कंपनी का कहना है कि मिट्टी का भुगतान अभी बाकी है व लंबित भुगतान के कारण ही सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. अगर विभाग पूर्व के कार्य का भुगतान कर देता है व बढ़ोतरी दर देता है, तो सड़क का निर्माण किया जा सकता है.