12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म की आंतरिक शक्ति थे विवेकानंद

सासाराम(ग्रामीण) : धर्म की आंतरिक शक्ति की रीढ़ थे स्वामी विवेकानंद. वेदों की नित्यता, ऋषि सृष्टि कई उनकी खूबियां उनके आदर्शो की पहचान है. ये बात स्थानीय ओझा टाउन हॉल में आयोजित स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद डॉ महेंद्र सिंह ने कहीं. इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के […]

सासाराम(ग्रामीण) : धर्म की आंतरिक शक्ति की रीढ़ थे स्वामी विवेकानंद. वेदों की नित्यता, ऋषि सृष्टि कई उनकी खूबियां उनके आदर्शो की पहचान है.
ये बात स्थानीय ओझा टाउन हॉल में आयोजित स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद डॉ महेंद्र सिंह ने कहीं. इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी पाठक ने वंदे मातरम् राष्ट्र गान के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. संचालन डॉ विनोद सिंह उज्जैन ने किया.
मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रगति तब तक संभव नहीं है, जब तक भौतिक स्तर की कमजोरियां दूर न हो. कार्यक्रम का स्वागताध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने हिंदू धर्म की आंतरिक शक्ति व वेदों की नित्यता पर बल देते हुए विवेकानंद के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष त्रिविक्रम नारायण ने किया. वहीं, संतोष पटेल, वार्ड पार्षद अतेंद्र सिंह, स्वामी अड़गड़ानंद जी, विवेक कुमार सिंह, राजेश्वर चौरसिया, राकेश सिंह, शशि सेठ व संजय मिश्र सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
मैराथन दौड़ हुआ आयोजित: स्वामी विवेकानंद की जयंती के दौरान मैराथन दौड़ हुआ. यह दौड़ जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर ओझा टाउन हॉल पहुंचा. दौड़ प्रतिभागियों को समारोह के अध्यक्ष त्रिविक्रम नारायण सिंह व संतोष पटेल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
पुरस्कृत हुए दौड़ के प्रतिभागी:
मैराथन दौड़ में दुर्गात कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मोबाइल व प्रतीक चिह्न्, ट्रैक शूट, दूसरे स्थान पर रहनेवाले विकास कुमार को मोबाइल, प्रतीक चिह्न्, ट्रैक सूट और तृतीय पुरस्कार पानेवाले ओम प्रकाश उपाध्याय को मोबाइल, प्रतीक चिह्न् व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया.
चौथा पुरस्कार अजीत कुमार सिंह, पांचवां पुरस्कार मनीष कुमार, छठा पुरस्कार मनोज कुमार, सातवां पुरस्कार नेमधारी कुमार, आठवां पुरस्कार रमेश कुमार, नौवां पुरस्कार चंद्रमा सिंह, दसवां पुरस्कार मुन्ना पासवान को दिया गया. इसके अलावा कई लोगों ने कई पुरस्कार प्रतिभागियों को दी. कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे.
नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय हाइस्कूल में स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर भाजपा के वंशीधर कुशवाहा, अमित कुशवाहा, मदन केशरी, उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र प्रसाद व लालमुनिया देवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें