रक्त धमनी का ऑपरेशन अब सासाराम में भी
सासाराम (ग्रामीण) : अब सासाराम में भी क्षतिग्रस्त वैस्कुलर ऑर्टेरी (रक्त धमनी) का ऑपरेशन संभव है. इसके लिए पहले लोगों को वाराणसी व पटना जाना पड़ता था. अब शहर के आनंद हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन किया जायेगा. आनंद हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजय आनंद ने बताया कि क्षतिग्रस्त रक्त धमनी का ऑपरेशन 45 मिनट के […]
सासाराम (ग्रामीण) : अब सासाराम में भी क्षतिग्रस्त वैस्कुलर ऑर्टेरी (रक्त धमनी) का ऑपरेशन संभव है. इसके लिए पहले लोगों को वाराणसी व पटना जाना पड़ता था. अब शहर के आनंद हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन किया जायेगा.
आनंद हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजय आनंद ने बताया कि क्षतिग्रस्त रक्त धमनी का ऑपरेशन 45 मिनट के भीतर हो जाना चाहिए, अन्यथा विलंब होने पर अपाहिज होने का खतरा रहता है. पूर्व में ऐसे ऑपरेशन के लिए दूसरी जगह ले जाने के दौरान क ई मरीजों की मौत हो चुकी है.
डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पहले यह ऑपरेशन रोहतास में संभव नहीं था, जबकि डॉ संजय आनंद ने क्षतिग्रस्त रक्त धमनी के ऑपरेशन की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. इस ऑपरेशन के लिए आनंद हॉस्पिटल के डॉ पूनम कुमारी, राकेश कुमार, शिवनारायण, लक्ष्मीकांत व सरोज कुमार ने विशेष ट्रेनिंग प्राप्त की है. अब तक औरंगाबाद के अखिलेश कुमार, तेतरी के भदू चौधरी व तिलई के कमेंद्र सिंह का ऑपरेशन किया जा चुका है.