Advertisement
प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने किया हंगामा
पानी, शौचालय व सफाई नहीं होने पर फूटा गुस्सा सासाराम (रोहतास) : महिला सशस्त्र वाहिनी कैंप, बेदा, में पीटीसी की प्रशिक्षु पुलिसकर्मियोंने मंगलवार को बुनियादी सुविधाओं को लेकर कैंप परिसर में हंगामा किया. उनका कहना था कि कैंप में एक ही चापाकल है. शौच के लिए भी बाहर ही जाना पड़ता है, क्योंकि कैंप परिसर […]
पानी, शौचालय व सफाई नहीं होने पर फूटा गुस्सा
सासाराम (रोहतास) : महिला सशस्त्र वाहिनी कैंप, बेदा, में पीटीसी की प्रशिक्षु पुलिसकर्मियोंने मंगलवार को बुनियादी सुविधाओं को लेकर कैंप परिसर में हंगामा किया. उनका कहना था कि कैंप में एक ही चापाकल है.
शौच के लिए भी बाहर ही जाना पड़ता है, क्योंकि कैंप परिसर में जो शौचालय है, वह बहुत ही गंदा है. नहाने के लिए भी कोई जगह नहीं है. पीने का पानी की किल्लत तो पहले से ही है. पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से रोज की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.
गौरतलब है कि प्रशिक्षण कैंप में 304 पुरुष व 80 महिला प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण की अवधि 180 दिनों की है. पुलिसकर्मियों ने चेतावनी दी है कि 15 जनवरी तक सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जाती हैं, तो बाध्य हो कर भूख हड़ताल की जायेगी. इधर, बीएमपी की कमांडेंट ने बताया कि भवन निर्माण के लिए लिखा गया है. चापाकल के लिए भी डीएम कार्यालय को पत्र लिखा गया है. 20 शौचालयों को बनाने का काम जारी है. इसके अलावा अन्य समस्याओं के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement