Advertisement
कहीं पतंगबाजी, तो कहीं बंटे चूड़ा-दही
डेहरी ऑन सोन : तिथि के असमंजस के बीच बुधवार को स्थानीय लोगों ने धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया. सुबह से ही सोन नहरों व सोन नदी में स्नान-दान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. कहीं पतंगबाजी, तो कहीं नौका बिहार व खिचड़ी, चूड़ा-दही बांटे जा […]
डेहरी ऑन सोन : तिथि के असमंजस के बीच बुधवार को स्थानीय लोगों ने धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया. सुबह से ही सोन नहरों व सोन नदी में स्नान-दान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. कहीं पतंगबाजी, तो कहीं नौका बिहार व खिचड़ी, चूड़ा-दही बांटे जा रहे थे. शहर के एनिकट स्थित झारखंडी मंदिर परिसर में मेला लगा था, जिसका लुत्फ बच्चे, युवा
, बड़े व वृद्धों ने लिया.मेले में बच्चों ने रंग-बिरंगे बैलून, चरखिया व मिट्टी की मूíतयां खरीदीं व चाट-पकौड़े भी खाये.
विधायक ने भी उड़ाये पतंग: स्थानीय विधायक ज्योति रश्मि व उनके पति पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी ने बच्चों के साथ पतंगबाजी की. इस दौरा सैकड़ों की संख्या में सोन नदी घाट पर पहुंचे बच्चों व नौजवानों में पतंग व लटाई का वितरण किया गया.
नौका विहार का उठाया लुत्फ: सोन नदी में सैकड़ों लोगों ने नौका विहार का आनंद लिया. इनमें युवाओं की संख्या अधिक थी. एनिकट से लेकर शिवगंज तक दर्जनों नौकाओं पर लोग सवार दिखे.
नाविकों को भी इस पर्व का खास इंतजार रहता है. नौका विहार कर नौजवान, बच्चे व महिलाएं रोमांचित थे.स्टॉल लगा कर बांटी खिचड़ी: स्थानीय विधायक ज्योति रश्मि के अलावा सामाजिक संगठनों ने खिचड़ी, चूड़ा, दही व तिलकुट वितरण किया. झारखंडी मंदिर परिसर में पवन झुनझुनवाला ने फीता काट कर विधिवत खिचड़ी वितरण स्टॉल का शुभारंभ किया.
इसका आयोजन गौतम सिन्हा व रेखा देवी ने किया था. इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री अजय कुमार सिंह, पार्षद श्रवण कुमार, राज खां, मुकेश सिन्हा, गोल्डेन कुमार व मोहन कुमार आदि मौजूद थे.
वहीं, झारखंडी मंदिर कमेटी की ओर से गरीबों में चूड़ा-गुड़ व तिलकुट बांटे गये. इस मौके पर एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, सिंटू सिंह, नागेंद्र सिंह, अरुण प्रसाद आदि उपस्थित थे. उधर, झारखंडी मंदिर परिसर में ऊं साई ट्रस्ट की ओर से जांच शिविर लगाया गया. शिविर में ब्लड प्रेशर व ब्लड शूगर आदि की जांच की गयी. शिविर के संयोजक डॉ अंकुर ने बताया कि 50 लोगों का जांच की गयी.
आज भी मनेगी मकर संक्रांति: पंचांग भेद के कारण संशय में रहे लोग गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनायेंगे. ज्योतिष के अनुसार, माघ मास में जब सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है, तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं. इसी दिन से सूर्य उत्तरायण भी हो जाते हैं. कहा जाता है कि देवता इस दिन अपना स्वरूप बदल कर स्नान करने पृथ्वी पर आते हैं.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति (खिचड़ी) का पर्वमनाया गया. बलिहार,बारुन डबरियां व श्रीकांतपुर आदि गांवों में लोगों ने नदी व तालाब में अहले सुबह स्नान-ध्यान कर पुरोहितों को अन्न व रुपये दान किये.
उधर, स्थानीय ठोरा नदी के तट पर बुढ़िया माई के प्रांगण में लगे मेले का भी लोगों ने आनंद उठाया. कई जगहों पर गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनायी जायेगी. शिवसागर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने दही-चूड़ा खा कर धूमधाम से मकर संक्रांति मनायी. इस मौके पर शिवसागर, सेनुआर, मोहनिया, रामपुरचोर व आलमपुर आदि गांवों में मेले का आयोजन हुआ.
सेनुआर के मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया अभय कुमार ने किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार व स्थानीय सरपंच आदि मौजूद थे. मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में लोग नदियों में स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इस पर लोगों ने एक-दूसरे को चूड़ा-दही खिलाया. प्रखंड क्षेत्र में संझौली शिव मंदिर, सरोवर व चैता में मेले का आयोजन हुआ.
चेनारी प्रतिनिधि के अनुसार, मकर संक्रांति को लेकर बाजार में चहल पहल देखी गयी. डाकबंगला मार्केट व मीना बाजार आदि जगहों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. प्रशासन भी सुरक्षा में मुस्तैद दिखा. अगरेर प्रतिनिधि के अनुसार, मकर संक्रांति पर मोकर पुल व बाराडीह पुल पर मेले का आयोजन हुआ.
हालांकि, ठंड के कारण सामान की बिक्री कम होने से दुकानदारों को नुकसान भी हुआ.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के परसथुआ, हरिदासपुर व चितांव में आयोजित मेले में लोगों ने जमकर चाट-पकौड़ी व छोले का लुप्फ उठाया. महिलाओं ने जरूरत की कई सामान खरीदे. इस मौके पर हरदासपुर में बिरहा का मुकाबला व अन्य संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुखिया अमिंदर पाल ने की. इस मौके पर मनोज कुमार, दीपक कुमार, हीरा लाल सिंह, श्रीभगवान सिंह, भोला नाथ सिंह व सिराज अंसारी मौजूद थे.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, मकर संक्र ांति पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के नोखा नहर व मोजराढ़ पोखरा पर मेला लगा. हालांकि, ठंड के कारण मेले में कम चहल-पहल दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement