सब्जियां उगाने में जिले के किसान आगे
सासाराम (सदर) : स्थानीय भारतीगंज करपुरवा में मकर संक्रांति पर आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार व आत्मा (रोहतास) के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित विराट किसान मेले सह फल, फूल, सब्जी, बीज, जैव उर्वरक व कीटनाशक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक जवाहर प्रसाद ने द्वीप जला कर किया. किसान मेले में […]
सासाराम (सदर) : स्थानीय भारतीगंज करपुरवा में मकर संक्रांति पर आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार व आत्मा (रोहतास) के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित विराट किसान मेले सह फल, फूल, सब्जी, बीज, जैव उर्वरक व कीटनाशक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक जवाहर प्रसाद ने द्वीप जला कर किया.
किसान मेले में विधायक ने कहा कि सासाराम (रोहतास) में उगायी जा रही सब्जियां पूरे देश में विख्यात हैं. जिले के किसानों ने सब्जी,फल व फूल उपजाने में काफी मेहनत करते हैं, जिसका परिणाम है कि आज पूरे देश में उनका नाम होता है. एसडीओ नलिन कुमार ने कहा कि खेती के मामले में सासाराम के किसान मेहनती हैं.
उनको प्रशासन हर संभव मदद देगी. डीएसपी अलख निरंजन चौधरी ने कहा कि किसान मेहनत कर अनाज व फल-फूल उगाते हैं. राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पांडेय एलोन ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं. उनकी मेहनत के बदौलत ही आज देश का अत्यधिक विकास हुआ है.
रोहतास के किसानों द्वारा उपजाया गया अनाज देश के कोने-कोने में जाता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह यादव ने कहा कि आदर्श सब्जी बाजार द्वारा आयात की गयी सब्जियों से देश के कई जगहों के लोग प्रसन्न रहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी ने की. सभा को नगर पर्षद अध्यक्षा नाजिया बेगम, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश नंदन पासवान, राधा मोहन व ओम प्रकाश मिश्र ने संबोधित किया.
इस मौके पर जगरोपन सिंह, कमलेश महतो, सत्यनारायण सिंह, राजाराम सिंह, रामलखन सिंह, विजय सिंह, ललित कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह व इंजीनियर शिवदयाल सिंह मौजूद थे.