जदयू में घमसान पर भाजपा की नजर
सासाराम : जदयू में आपसी घमसान व उठा-पटक पर भाजपा की नजर है. राज्य सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. संभव है कि मई तक विधानसभा चुनाव भी हो जाये. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व नोखा के विधायक रामेश्वर चौरसिया ने रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा मांझी सरकार के भीतर […]
सासाराम : जदयू में आपसी घमसान व उठा-पटक पर भाजपा की नजर है. राज्य सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. संभव है कि मई तक विधानसभा चुनाव भी हो जाये. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व नोखा के विधायक रामेश्वर चौरसिया ने रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा मांझी सरकार के भीतर हो रही उठा-पटक पर पैनी नजर रखी हुई है.
पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. भाजपा मान कर चल रही है कि बिहार में विधानसभा चुनाव मई तक हो सकते हैं. गौरतलब है कि मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल अक्तूबर तक है. शनिवार को सरकार व जदयू संगठन के बीच तनातनी खुल कर सामने आयी थी.