सासाराम (ग्रामीण) : मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद का आगमन होनेवाला है. मुसलमान भाई ईद की तैयारियों में जुट गये हैं. बाजारों की रौनक व रोजेदारों के उत्साह से ईद की आहट मिलने लगी है. लेकिन, शहर की कुव्यवस्था ईद की खुशियों पर ब्रेक लगा रही है.
शहर में जगह–जगह लगे कूड़े के ढेर, नालियों से ओवरफ्लो हो कर सड़क पर बह रहा गंदा पानी, बाजार की रौनक को फीका करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. ऊपर से जिला प्रशासन और नगर पर्षद की उदासीनता से समस्या और भी गंभीर हो गयी है. लोगों को अब भी उम्मीद है कि शेष 10 दिनों में प्रशासन की नींद खुलेगी और शहर की सफाई को दुरुस्त कर लिया जायेगा. इससे वे सुकून से ईद का पर्व मना सकेंगे.
फुलवरिया–शेरगंज में भी गंदगी
पर्व की तैयारियों में जिला पर्षद की उदासीनता साफ देखी जा सकती है. बरसात ने उसके सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है. शहर के अन्य मुहल्लों की बात तो दूर मुसलिम बहुल इलाकों को भी देख कर ऐसा नहीं लगता है कि पर्व को लेकर कोई विशेष साफ –सफाई की गयी है. फुलवरिया–शेरगंज से लेकर शाहजुमा, जानी बाजार, शाह जलाल पीर, कादीरगंज समेत सभी मुहल्लों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
बारिश होते ही नालियों का गंदा पानी गली में बहने लग रहा है. और तो और मसजिद के आस–पास भी विशेष सफाई नहीं दिखती है. चंवर तकिया स्थित अच्छे मियां की मसजिद के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है.