बड़े वाहनों के लाइसेंस नहीं मिलने पर चिंता
सासाराम (ग्रामीण) : ट्रक ऑपरेटर जिला की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को स्थानीय कार्यालय में हुई. इस दौरान ड्राइवरों को हैवी लाइसेंस नहीं निर्गत करने पर परिवहन विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया गया. ट्रक मालिकों ने कहा कि एक तरफ तो ड्राइवर नहीं होने पर जुर्माना किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ हैवी […]
सासाराम (ग्रामीण) : ट्रक ऑपरेटर जिला की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को स्थानीय कार्यालय में हुई. इस दौरान ड्राइवरों को हैवी लाइसेंस नहीं निर्गत करने पर परिवहन विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया गया. ट्रक मालिकों ने कहा कि एक तरफ तो ड्राइवर नहीं होने पर जुर्माना किया जा रहा है.
वही दूसरी तरफ हैवी लाइसेंस भी नहीं बनाया जा रहा है. दुकानदारों द्वारा टायर का मनमाना दाम वसूलने पर भी क्षोभ प्रकट किया गया. साथ ही दुकानदारों की जांच कर निर्धारित मूल्य की सूची टांगने की मांग की गयी.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की. मौके पर सुजीत कुमार सिंह, राजू कुमार, छोटू सिंह, कमलेश कुमार, साधु शरण, हिरा साह, भोला साह, कार्यकारिणी के सदस्य व ट्रक मालिक उपस्थित थे.